बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगने वाले चार गिरफ्तार

 


बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगने वाले चार गिरफ्तार


 


 

फरीदाबाद। कॉल सेंटर के आड़ में ठगी का बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगने वाले चार लोगों को साइबर सेल शाखा ने गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 21.60 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। सैनिक कॉलोनी निवासी एक महिला ने 49 लाख रुपये ठगी की शिकायत साइबर सेल में की थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपियों के पास से आयकर विभाग की फर्जी आईडी भी बरामद हुई है। इस गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एसीपी क्राइम ने बताया कि मुकेश उर्फ गोलू निवासी रामा पार्क उत्तम नगर दिल्ली व अविनाश उर्फ हिमांशु निवासी राजीव नगर एक्सटेंशन बेगमपुर दिल्ली, गिरोह के मास्टरमाइंड हैं। उन्होंने कॉल सेंटर की आड़ में ठगी के एजेंट तैयार किए थे। गिरोह ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाता था, जिनकी बीमा पॉलिसी किसी कारणवश बंद हो चुकी हो। आरोपी ग्राहकों को एकमुश्त राशि दिलाने, बीमा को रिन्यू कराने व बकाया दिलाने का झांसा देते थे। इसके बाद बैंक खाते में पैसे डलवाकर फर्जी आयकर अधिकारी बन कर उनके घर पर छापा मारते थे। भरोसा दिलाने के लिए आरोपी फर्जी आयकर नोटिस भी भेजते थे।
एसीपी क्राइम ने बताया कि आरोपियों ने फरीदाबाद में कई लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया था। सैनिक कॉलोनी में रहने वाली मोली रॉय से भी 49 लाख रुपये की ठगी हुई थी। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर सेल ने प्राथमिकता से मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। जिसके बाद जांच के दौरान साइबर सेल ने कॉल सेंटर संचालक मुकेश उर्फ गोलू निवासी रामा पार्क उत्तर नगर, अविनाश उर्फ हिमांशु निवासी राजीव नगर एक्सटेंशन बेगमपुर दिल्ली, शंकर सिंह असवाल निवासी बलजीत नगर दिल्ली व रोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मंगोलपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। यह लोग मोटी रकम देकर बीमा कंपनियों से सांठगांठ कर डाटा का लेनदेन करते थे। ऐसी कंपनियों के बारे में भी साइबर सेल छानबीन कर रही है।